Biology Important Question Paramedical :- दोस्तों यदि आप लोग इस बार बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यहां पर Biology Important Question दिया गया है जो DCECE Paramedical Entrance Exam में हमेशा पूछे जाते हैं | Paramedical Entrance Exam Biology | BCECE EXAM
Biology Important Question Paramedical Entrance Exam 2022
1. जब फूल खिलने से पहले अनुपत्र गिर जाते हैं, ऐसे अनुपत्र को कहते हैं
(A) पर्णपाती
(B) आशुपाती
(C) चिरलग्न
(D) इनमें से कोई नहीं
2. हस्ताकार संयुक्त पत्ती, जिसमें एक स्थान पर पाँच से अधिक पत्रक जुड़े रहते हैं, उसको कहते हैं
(A) डिकम्पाउण्ड
(B) बहुपर्णकी
(C) बहुशिरी
(D) द्विपर्णकी
3. संयुक्त पत्ती वह है, जिसमें
(A) पत्ती के शिरे पर एक कली है
(B) शाखा के शिखर पर कोने की तरफ कली है
(C) पत्ती तने पर पत्राधार द्वारा जुड़ी होती है
(D) पत्ती के सिरे पर किसी प्रकार की कली नहीं होती है
4. पुष्पों में पाए जाते हैं
(A) सत्य पत्र
(B) पुष्प पत्र
(C) अनुपत्र
(D) ब्रैक्ट
5. नागफनी के पौधे में होते हैं
(A) पर्ण शल्क
(B) पर्ण तन्तुल
(C) स्तम्भ शल्क
(D) निपत्र
6. कौनसी पत्तियों के रूपान्तर में नहीं आता है ?
(A) कलश
(B) वृन्त फलक
(C) आशय
(D) पर्णकाय स्तम्भ
7. निपत्र किसके पौधे में पाए जाते हैं ?
(A) अकेशिया
(B) मटर
(C) गुलाब
(D) ओपनशिया
8. कौनसा कार्य पत्तियाँ नहीं करती हैं ?
(A) श्वसन
(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) उत्स्वेदन
(D) लवणों का शोषण
9. सामान्य पौधे की पत्तियों में स्टोमेटा निम्नलिखित भाग में पाए जाते हैं
(A) निचली सतह पर
(B) ऊपरी सतह पर
(C) ऊपरी तथा निचली सतह पर
(D) पत्ती के सिरे पर
[adinserter block=”1″]
Paramedical Biology Objective Question PDF Download
10. पत्तियों में संवहन बण्डल पाए जाते हैं
(A) मध्य शिरा पर
(B) सभी शिराओं पर
(C) पत्तियों के सिरे पर
(D) निचली सतह पर
11. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है
(A) पूर्ण पौधे में
(B) जहाँ क्लोरोप्लास्ट उपस्थित है।
(C) पुष्प में
(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं
12. सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में ग्लूकोज का निर्माण होता है, उस क्रिया को कहते हैं
(A) ग्लाइकोलिसिस
(B) विश्लेषण
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) अवकारण
13. आयोडीन का घोल स्टार्च के साथ कौनसा रंग देता है ?
(A) लाल
(B) नीला
(C) हरा
(D) पीला
14. प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में कौनसी गैस निकलती है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) हाइड्रोजन
15. दिन में जो यौगिक पौधे को कार्बन डाइऑक्साइड देता है, वह है
(A) पोटैशियम कार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) सोडियम बाइकार्बोनेट
(D) कैल्सियम बाईकार्बोनेट
16. प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में इनमें से कौन आवश्यक नहीं है ?
(A) सूर्य प्रकाश
(B) क्लोरोफिल
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ऑक्सीजन
17. प्रकाश-संश्लेषण द्वारा बना भोजन पौधे के भिन्न-भिन्न भागों में किसके द्वारा पहुँचता है ?
(A) स्टोमेटा (Stomata)
(B) फ्लोयम (Phloem)
(C) जाइलम (Xylem)
(D) कैम्बियम (Cambium)
18. श्वसन क्रिया पौधों में होती है
(A) केवल प्रकाश की उपस्थिति में
(B) केवल दिन में
(C) केवल रात्रि में
(D) दिन तथा रात्रि दोनों में
19. श्वसन की क्रिया, जो ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होती है, कहलाती है
(A) अनाक्सी श्वसन
(C) ऑक्सीकरण
(B) ऑक्सी श्वसन
(D) अवकरण
[adinserter block=”1″]
Bihar paramedical biology objective question
20. श्वसन की क्रिया में क्या उत्पन्न होता है ?
(A) प्रकाश निकलता है
(B) ऊष्मा निकलती है
(C) प्रकाश तथा ऊष्मा निकलती हैं.
(D) न तो प्रकाश और न ऊष्मा निकलती है।
21. यदि वायु में CO2 का प्रतिशत बढ़ जाए, तो श्वसन की क्रिया की स्थिति होती है
(A) मन्द
(B) तीव्र
(C) कोई प्रभाव नहीं
(D) धीरे-धीरे बढ़ती है
22. कौनसा प्रतिकारक उत्स्वेदन पर प्रभाव नहीं डालता है ?
(A) वायुदाब
(B) तापमान
(C) प्रकाश
(D) नमी
23. पत्तियों में परिवर्तन से उत्स्वेदन पर कोई प्रभाव पड़ता है
(A) धँसे पर्णरन्ध्र
(B) मोटी क्यूटिकल
(C) पत्तियाँ कंठ रूप में परिवर्तित
(D) चौड़ा पर्णवृन्त
24. कौनसा पत्तियों का विशेष कार्य नहीं है ?
(A) उत्स्वेदन
(B) खाद्य संग्रह करना
(C) वानस्पतिक उत्पादन
(D) आरोहण
25. प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में पौधे में
(A) कोई परिवर्तन नहीं होता
(B) भार बढ़ता है।
(C) भार घटता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. शल्कीय सहपत्र किसमें पाया जाता है ?
(A) जौ में
(B) सूरजमुखी में
(C) मक्का में
(D) स्ट्राबेरी में
27. कौनसा रेसीमोज पुष्प शाखा के अन्तर्गत नहीं आता
(A) रेसीम (Raceme)
(B) स्पाइक (Spike)
(C) स्पेडिक्स (Spadix)
(D) कुण्डलित (Coiled)
28. नारियल के पौधे में निम्नलिखित पुष्पशाखाओं में से कौनसी होती है ?
(A) स्पेडिक्स (Spadix)
(B) संयुक्त स्पेडिक्स (Compound Spadix)
(C) संयुक्त स्पाइक (Compound Spike)
(D) संयुक्त कौरिम्ब (Compound Corymb)
29. कौनसा विशेष प्रकार के साइमोज पुष्प शाखा में नहीं आता है ?
(A) साइथियम (Cyathium)
(B) बहुशाखी साइम (Multi-Branched cyme)
(C) हाइपैन्थोडियम (Hypanthodium)
(D) कूटचक्रक (Verticillaster)
[adinserter block=”1″]
बिहार पारा मेडिकल जीव विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रश्न
30. एक सवृन्त पुष्प वह है जिसमें पाया जाता है
(A) वृत्त
(B) वृत्
(C) अपूर्ण
(D) पूर्ण
31. एक पुष्प, जो ऊपर से किसी भी प्रकार काटकर दो बराबर भागों में विभाजित हो जाता है, कहलाता
(A) जाइगोमॉर्फिक (Zygomorphic)
(B) एकटिनोमॉर्फिक (Actinomorphic)
(C) असममिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. पुष्पासन पुष्प का वह भाग है जिसके चारों ओर पाया जाता है
(A) पुष्प के सभी भाग
(B) केवल पुष्प दल
(C) केवल पुष्प पुँज
(D) पुष्प का नर भाग
33. पुष्प जिनमें बाह्य दल पुँज किसी रंग का होता है, कहलाता है
(A) रोमगुच्छ (Pappus)
(B) दलाभ (Petaloid)
(C) दलपुट (Spur)
(D) शूलमय (Spiny)
34. कम्पोजिटी कुटुम्ब में अंखुड़ियाँ होती हैं
(A) रोमगुच्छ
(B) दलपुट
(C) दलाभ
(D) इनमें से कोई नहीं
35. जब पुष्प खिलते ही अंखुड़ियाँ गिर जाती हैं, तो इसको कहते हैं
(A) पूर्णपा
(B) चिरस्थायी
(C) आशुपाती
(D) द्विसंघी
36. वे पुष्प, जिनमें अंखुड़ियाँ एक-दूसरे से स्वतन्त्र होती हैं, कहलाते हैं
(A) पौलीसैपेलस
(B) गैमोसैपेलस
(C) कैरीयोफिलेशस
(D) पैपिलियोनेशस
37. जब किसी पुष्प में पंखुड़ियों की संख्या चार हो और वे एक क्रास (x) बनाएं, तो वह निम्नलिखित में से कौनसी होती है ?
(A) कैरियोफिलेशस
(B) रोजेसियस
(C) क्रूसिफार्म
(D) कुम्भाकार
38. सूर्यमुखी में दलपुँज का आकार होती है
(A) कमपैनुलेट
(B) नालवत
(C) कीपाकार
(D) कुम्भाकार
39. मटर में पुष्पदल-विन्यास होता है
(A) वालवेट
(B) व्यावर्तित
(C) कोरछादी
(D) ध्वजिक
40. जब निवेशन (Arther) पराग कोष के पिछले भाग में जुड़ा रहता है तथा कोष घूमता रहता है, तो उसको कहते हैं
(A) मुक्तदोली
(B) अंधःवद्ध
(C) संलग्न
(D) प्रष्टलग्न
41. परागनली की कोशिका, जोकि गर्भाधान में भाग लेती है, उसको कहते हैं
(A) कायिक कोशिका
(B) जनन कोशिका
(C) ट्यूब कोशिका
(D) इनमें से कोई नहीं
Biology Important Question Paramedical
[adinserter block=”1″]
Paramedical Entrance Exam 2022 :- दोस्तों इस पोस्ट में पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए रसायन विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्नावली का ऑब्जेक्टिव प्रश्न लिया गया है | Bihar Paramedical Entrance Exam 2022| Paramedical Syllabus 2022 | बिहार पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 2022 क्वेश्चन पेपर | paramedical ka question 2022